एक करोड 40 लाख कीमत का नशीला पदार्थ डोडा पकडा -एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार - Smachar

Header Ads

Breaking News

एक करोड 40 लाख कीमत का नशीला पदार्थ डोडा पकडा -एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

एक करोड 40 लाख कीमत का नशीला पदार्थ डोडा पकडा -एक तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार 


कोतवाली के गांव मोहनपुरा उर्फ मैनपुरा से एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बडी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा बरामद किया है। मौके से एक तस्कर को भी पुलिस पकडने में कामयाब रही, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। बरामद डोडो की कीमत करीब एक करोड चालिस लाख रुपयें बताई जाती है। चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को कोर्ट भेज दिया गया। 

सूचना के आधार पर सोमवार सुबह एएनटीएफ मेरठ के प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टास्क फोर्स टीम कोतवाली पहुंची। यहां से कोतवाली पुलिस को साथ लेकर गांव मोहनपुरा उर्फ मैनपुरा में गफ्फार पुत्र कामिल के मकान पर छापा मारा गया। तलाशी में मकान से बोरो में भरा हुआ लगभग 700 किलोग्राम नशीला पदार्थ डोडा बरामद हुआ। इतनी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद होने पर टीम व कोतवाली पुलिस दंग रह गई। पुलिस बरामद डोडा और मौके से गिरफ्त में आए कामिल को कोतवाली ले आई। पूछताछ में कामिल ने बताया कि वह अपने साथी गांव खानपुर निवासी मुकरीम के साथ मिलकर ट्रक में मध्य प्रदेश के मंदसौर व नीमच से डोडा मंगवाता था। जिसे वे हरियाणा, पंजाब, सहारनपुर व शामली क्षेत्र में सडकों पर बने ढाबों पर सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने कामिल व मुकरीम के अलावा अज्ञात कैंटर चालक व एक अन्य के खिलाफ अपराधिक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करली गई है। अजीब बात है कि एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट को तो ये जानकारी मिल गई, जबकि कोतवाली पुलिस को अपनी नाक के नीचे हो रहे अवैध कारोबार की भनक तक नही मिल सकी।

कोई टिप्पणी नहीं