पंचरुखी विद्युत उपमण्डल के अर्न्तगत रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचरुखी विद्युत उपमण्डल के अर्न्तगत रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

पंचरुखी विद्युत उपमण्डल के अर्न्तगत रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित 


 ( पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा ) पंचरुखी विद्युत उपमण्डल के अर्न्तगत आते हैं, को सूचित किया जाता है दिनांक 08 08 2023 को 33/11 के, वी, सब स्टेशन पट्टी के अर्न्तगत आने वाले 11 के. वी फीडरों का मुरमत कार्य व कटिंग (छांग छन्गाई) करने हेतु विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिस कारण 11 के. वी. पंचरुखी फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव दिलीपनगर, अन्दरेटा, पंचरुखी, सलियाणा, लदोह, कोठीब्याड़ा, बरोहल, बालू, दियोंग्रा व इसके आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी अगर दिनांक 08/08/2023 को मौसम साफ़ न रहा तो कार्य अगले दिन के 09/08/2023 को किया जायेगा। समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है ।

कोई टिप्पणी नहीं