फतेहपुर मुख्यालय में बिजली की कम बोल्टेज के चलते लोगों को हो रही समस्याएं - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर मुख्यालय में बिजली की कम बोल्टेज के चलते लोगों को हो रही समस्याएं

फतेहपुर मुख्यालय में बिजली की कम बोल्टेज के चलते लोगों को हो रही समस्याएं 


( फतेहपुर वलजीत ठाकुर  ) फतेहपुर मुख्यालय में विद्युत विभाग द्वारा अब पूर्व की भांति दो शिफ्टों में अपनी सेवाएं दिए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है।क्षेत्र में बोल्टेज की कमी से जनता सदैव अपनी मांग उठा रही है।भाजपा जिला डीलीगेट राम कुमार ने फतेहपुर में पत्रकारों समक्ष उक्त ज्वलंत समस्या उठाते हुए कहा की विद्युत विभाग के कर्मचारी वर्तमान समय सिर्फ एक ही शिफ्ट सुबह 9 से शाम 5 पांच बजे तक अपनी सेवाएं दिए जा रहे हैँ।इस बीच अगर रात को कोई बिजली समस्या आती तो जनता को विद्युत विभाग की तरफ से आपातकाल में कोई सुविधा नहीं मिल पाती है।उन्होंने कहा की जनता को वरसात मौसम में रात भर अंधेरे में काटने के लिए मजबूर होकर अगले दिन सुवह बिद्युत विभाग के कर्मचारियों के आने का इंतजार करना पड़ता है।उनका कहना की फतेहपुर मुख्यालय में बिजली की कम बोल्टेज समस्या के चलते दुकानदारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।उन्होंने कहा भी प्रदेश सरकार को बिद्युत विभाग को तमाम सुबिधाओं से लेस करके जनता को 24 घंटे जनता प्रति समर्पित रहने के लिए तैयार रहना होगा।स्मरण हो बिजली की कम बोल्टेज की समस्या फतेहपुर हलके की जनता कई बार उठा रही है।इससे पूर्व पंचायत हाडा बार्ड नंबर 2 के लोगों ने इस बाबत बिद्युत विभाग के सहायक अभियंता को एक मंगपत्र सौपा था।पुलिस,स्वास्थ्य और बिद्युत विभाग की सेवाएं जनता को 24 घंटे मिलना समय की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं