पुलिस ने गाड़ी चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से की बरामद चरस
पुलिस ने गाड़ी चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से की बरामद चरस
मूलिंग पुल के पास चैकिंग के दौरान एक टैक्सी में एक व्यक्ति से चरस बरामद की
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला लाहौल स्पीति, स्थित केलांग मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को तकरीबन रात 12:30 बजे ASI उत्तम चन्द की अगुवाई में पुलिस पार्टी के साथ मूलिंग पुल के पास चैकिंग के दौरान गोन्धला की तरफ से एक टैक्सी No. HP01K-8470 स्विफ्ट डिजायर आई जिसमें चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति नेपाल व्यक्ति के कैरी बैग की चैकिंग के दौरान 270 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद हुई ।
आरोपी की पहचान नवीन शाही पुत्र तीर्थ बहादुर शाही गाँव सुरखेत थाना व तहसील सुरखेत नेपाल के रूप में हुई है।
तो वहीं एसपी मंयक ने कहा कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नशा माफिया को कभी भी बक्शा नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं