हरिपुर - गुलेर में पेड़ गिरने से नगरोटा सूरियां व साथ लगते क्षेत्र अन्धेरे में डूबे
हरिपुर में पेड़ गिरने से नगरोटा सूरियां व साथ लगते क्षेत्र अन्धेरे में डूबे
33 के. बी. बिजली की लाइन के साथ पेड़ की टहनियों टकराने के कारण आग लग गई गनीमत यह रही कि कोई बढा हादसा होते-होते टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरा - गुलेर मार्ग पर हरिपुर पुल के साथ ही मोड़ के पास का यह हादसा हुआ बताया जा रहा है, सफेदे के पेड़ की टहनियां विद्युत लाइन से टच होने के कारण यह हादसा हुआ। समय रहते स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया। इस हादसे से नगरोटा सूरियां और साथ लगते नंदपुर,सकरी, बरियाल, कटोरा, घेरा, तुंगली आदि क्षेत्रों में बिजली गुल होने के कारण अन्धेरा छा गया।
तो वहीं दूसरी तरफ एसडीओ नगरोटा सूरियां अरविन्द धीमान का कहना है कि 33 केबी लाईन पर हरिपुर पुल के पास सफेदे का पेड़ गिरने से करीब 45 गावों की विद्युत आपूर्ति वाधित हुई है। आपको बता दें कि कल शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की आशंका जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं