रियाली के कोडू बेला में व्यास नदी के बहाव में बहा युवक,नहीं लगा कोई सुराग - Smachar

Header Ads

Breaking News

रियाली के कोडू बेला में व्यास नदी के बहाव में बहा युवक,नहीं लगा कोई सुराग

रियाली के कोडू बेला में व्यास नदी के बहाव में बहा युवक,नहीं लगा कोई सुराग 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर 

विकास खँड फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत रियाली के कोडू बेला क्षेत्र के समीप व्यास नदी के बहाव में एक स्थानीय युवक के बह जाने की जानकारी मिली है ।

मिली जानकारी अनुसार बेला लुधियाड़चां से गुज्जर समुदाय का करीब 17 बर्षीय युबक रफी स्पुत्र इल्मदीन अन्य लोगों के साथ सोमबार दोपहर बाद व्यास नदी के वहाब से गुजर रहा था कि अचानक बो बहाब की चपेट में आता हुआ बह गया ।

जिसकी जानकारी उसके साथ ही चल रहे अन्य लोगों ने तुरन्त पँचायत प्रधान ब पुलिस को दी गई ।

जानकारी देते हुए पँचायत प्रधान रमेश कुमार ने बताया पुलिस की टीम घटनास्थन को रबाना हो चुकी है ।

वहीं अभी तक पानी में बहे युबक का कोई पता न लग पाया है ।

कोई टिप्पणी नहीं