धर्मशाला पुलिस ने फर्जी IPS को धरदबोचा,आइए जानें क्या है पूरा मामला - Smachar

Header Ads

Breaking News

धर्मशाला पुलिस ने फर्जी IPS को धरदबोचा,आइए जानें क्या है पूरा मामला

धर्मशाला पुलिस ने फर्जी IPS को धरदबोचा,आइए जानें क्या है पूरा मामला

धर्मशाला पुलिस ने फर्जी IPS को धरदबोचा,आइए जानें क्या है पूरा मामला 

धर्मशाला के सदर थाना तहत खनियारा के तरापड़ा गांव से पुलिस ने एक फर्जी आइपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया


आपको बता दें कि अक्षित वालिया पुत्र मदन लाल वालिया निवासी गावं व डा0 गाहलियां तहसील व जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। अक्षित का एक कैफे और होटल का कारोबार है। 

( विवेक हीरा सिंह राठौर, फर्जी IPS ) अक्षित के पास नौकरी मांगने आया था। अक्षित ने उसे अपने कैफे में नौकरी दी। लेकिन विवेक नौकरी पर पिस्तौल टांगकर आता था। उसके सेलफोन पर कॉल करने पर Vivek Rathore NCB North (Vivek Sir) लिखा आता था। शक होने पर अक्षित ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह 2016 बैच का एक IPS अधिकारी है और धर्मशाला में एक मिशन को अंजाम देने आया है। काम के बीच में वह वॉकी-टॉकी पर भी बात करता था। 

अक्षित को कुछ दिन बाद शक गहराने पर उसने धर्मशाला पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब विवेक से पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी IPS अधिकारी है। उसने NCB का फर्जी पहचान पत्र बनवा रखा है। उसने अपनी गाड़ी में NCB की प्लेट लगाई है तथा गाड़ी पर GOVT OF INDIA लिखवाया है। जिस पर पुलिस ने विवेक के फर्जी IPS पहचान पत्र और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।आरोपी की पहचान विवेक हीरा सिंह राठौर पुत्र हीरा सिंह राठौर निवासी महाराष्ट्र है। पुलिस ने धारा 419, 171 के अंतर्गत गिरफ्तार कर करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं