पटियाला पुलिस ने ISI के एजेंट अमरीक सिंह के साथी फौजी जवान मनप्रीत सिंह को हिमाचल से किया काबू, पाकिस्तान को भेजता था जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पटियाला पुलिस ने ISI के एजेंट अमरीक सिंह के साथी फौजी जवान मनप्रीत सिंह को हिमाचल से किया काबू, पाकिस्तान को भेजता था जानकारी

पटियाला पुलिस ने (ISI) के एजेंट अमरीक सिंह के साथी फौजी जवान मनप्रीत सिंह को हिमाचल से किया काबू, पाकिस्तान को भेजता था जानकारी 


पंजाब ब्यूरो ( पठानकोट पंकज शर्मा  )

पुलिस सूत्रों की मानें तो मनप्रीत सिंह को जब पता चला कि अमरीक सिंह की पोल खुल चुकी है तो वह छुट्टी लेकर हिमाचल भाग गया था। पुलिस ने टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से उसे हिमाचल से काबू किया है। पटियाला पुलिस फौजी मनप्रीत सिंह को लेकर पटियाला पहुंच रही है। फौजी मनप्रीत सिंह से बड़े खुलासे हो सकते हैं।

आपको बता दें कि पटियाल जेल में बंद नशा तस्कर के मोबाइल से पुलिस को भारतीय सेना से जुड़े संवेदनशील दस्तावेज मिले थे। इस दौरान पता चला कि नशा तस्कर अमरीक सिंह को पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी ने हथियार भी भेजे थे। अमरीक सिंह ने हिमाचल के पालमपुर स्थित योल आर्मी कैंट के नक्शे और तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थी। इसी मामले में अब एक और गिरफ्तारी हुई है और भारतीय सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मनप्रीत सिंह ने ही अमरीक सिंह को पालमपुर के योल आर्मी कैंट के सभी नक्शे मुहैया करवाए थे।

इसके बाद अमरीक सिंह ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को 140 पन्नों की पीडीएफ फाइल भेजी थी। मनप्रीत सिंह पहले पटियाला पोस्टेड था। उसके बाद वह पठानकोट पोस्टेड रहा और मौजूदा समय में वह मध्य प्रदेश तैनात है।

कोई टिप्पणी नहीं