चुवाड़ी शादी समारोह के लिए पेड़ काट रहे 34 वर्षीय युवक की हुई मौत
चुवाड़ी शादी समारोह के लिए पेड़ काट रहे 34 वर्षीय युवक की हुई मौत
( चंबा जितेन्द्र खन्ना )
आज दिनांक 22.02.2024 को उप इकाई चुवाड़ी के अंतर्गत एक व्यक्ति राकेश कुमार पुत्र सरवन सिंह गांव नरवाड़ी डाकघर टुंडी तहसील सिहूंता जिला चंबा उम्र 34 साल समय10 बजे सुबह छूवाला नाला के पास शादी के लिए पेड़ काट रहा था,तो पेड़ अचानक राकेश कुमार के ऊपर गिर गया ,जिस से राकेश कुमार की मृत्यु हो गई।राकेश कुमार की मृत्यु वारा किसी को कोई शक सुवा न है। शव का पोस्टमार्टम CHC समोट में करवाने के बाद अंतिम संस्कार हेतु हवाले वारसान किया गया है।
>

कोई टिप्पणी नहीं