तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को कुचला 1 की मौके पर हुई मौके पर मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को कुचला 1 की मौके पर हुई मौके पर मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने 4 को कुचला 1 की मौके पर हुई मौके पर मौत


तेज रफ्तारी बेकाबू ट्रक ने राहगीरों सहित स्कूटी चालक को भी लिया लपेटे में, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची  

( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद पंचरुखी एसएचओ नंदलाल शर्मा ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक के कारण हुआ है। भवांरना, मनियाड़ा में सड़क किनारे चल रही कमला देवी उम्र 72 वर्ष को कुचल डाला और देखते ही देखते उस तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार वह अन्य को कुचला और बीच सड़क में पलट गया बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर शिवम पुत्र अजयसिंह V.P.० ठण्डोल (शिव दुआल) त० पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 24 वर्ष गंभीर चोटे आए हैं जिसे टांडा रेफर कर दिया गया है।

इसी के साथ ट्रक की चपेट में आए भावना उर्फ (विन्दु) पुत्री रविन्द्र सिंह गाँव भट्‌टपुरा डा० कण्डोल तह पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 16 वर्ष (ii) आराध्या पुत्री डिम्पल कुमार पता उपरोक्त उम्र 09 साल को भी टांडा रैफर किया गया और दलजीत कटोच मोरध्वज गाँव डुगनी डा०, मलाहू त. पालमपुर जिला कांगड़ा को सीएचसी भवांरना ।

एसएचओ नंदलाल शर्मा का कहना है कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है ।


कोई टिप्पणी नहीं