मैहकड़ में 7.20 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए दो आरोपियों के एक अन्य साथी को पुलिस ने ममून से किया गिरफ्तार ,
मैहकड़ में 7.20 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए दो आरोपियों के एक अन्य साथी को पुलिस ने ममून से किया गिरफ्तार ,
SP नूरपूर ने दी जानकारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें गत पहली फरबरी को पुलिस ने डमटाल के तहत मैहकड़ में दो युबको को 7.20 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ कर सलाखों के पीछे किया था ।
इसी दौरान पुलिस द्वारा ऊक्त आरोपियों के साथ सख्ती से पूछताछ की गई तो एक और नाम सामने आया जिसे पुलिस ने बुधबार को पठानकोट के ममून से गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी देते हुए SP नूरपूर अशोक रत्न ने बताया पहली फरबरी को पकड़े गए दो आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उंन्होने ममून निबासी दयापाल सिंह पुत्र शिब सिंह का नाम बताया जिस पर पुलिस ने उक्त ब्यक्ति को ममून स्थित उसके रिहायशी मकान से कुछ सबूतों के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।
जिसे जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं