एक वकील के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार खाकी वर्दी के ऊपर धब्बा
एक वकील के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार खाकी वर्दी के ऊपर धब्बा
पालमपुर : केवल कृष्ण / प्रवीन कुमार पूर्व विधायक .....हिमाचल प्रदेश के सबसे शान्ति प्रिय शहरों में शायद पालमपुर का नाम आता है। यहाँ जिस ढंग से एक निजी चैनल में एक वकील ने पालमपुर पुलिस के अनैतिक व्यवहार की आप बीती सुनाई है । इससे इस शहर की पुलिस ने पालमपुर को शर्मशार करके रख दिया । यहाँ वकील का आरोप है कि उन्हें थप्पड़ मारा , फिर मुर्गा बनाया ओर उसे जाति सूचक शब्द कहे । अगर वाक्य ही पालमपुर पुलिस का एक वकील के साथ ऐसा व्यवहार रहा है तो यह अति निन्दनीय भी है ओर बेहद चिन्तनीय भी है। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि इस तरह एक प्रतिष्ठित तबके के साथ पुलिस का ऐसा बर्ताव रहा है तो आम जनमानस इनसे क्या अपेक्षा कर सकता है। पूर्व विधायक का कहना है कि यह महकमा पुलिस के उच्चाधिकारियों के लिए बहुत बड़ी रिहसल का विषय है। कुल मिलाकर इस घटना ने पुलिस थाना पालमपुर की कार्यप्रणाली को दागदार व कलंकित करके रख दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं