प्रांत को समृद्ध बनाने के लिए पंजाबी भी मोदी का साथ दे : परमजीत सिंह गिल
प्रांत को समृद्ध बनाने के लिए पंजाबी भी मोदी का साथ दे : परमजीत सिंह गिल
आप सरकार ने पंजाब का भट्ठा बैठा दिया है
आप सरकार ने दो साल में पंजाबियों के सिर पर 60 हजार करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया है
लूटपाट और जबरन वसूली की बढ़ती घटनाओं ने पंजाब को जंगल राज्य बना दिया है
बटाला ( अविनाश शर्मा, चरण सिंह)लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता एवं हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने पंजाब सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने महज दो साल में पंजाब पर 60 हजार करोड़ का कर्ज लाद दिया है।
गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चुनाव से पहले दावा करते थे कि पंजाब को समृद्ध पंजाब बनाया जाएगा, लेकिन जिस तरह से दो साल में रोजाना लूटपाट और रंगदारी की घटनाएं हो रही हैं, उससे तो पंजाब रंगला की जगह कंगला पंजाब बनता जा रहा है और यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं बल्कि जंगल राज दिखाई दे रहा है।
गिल ने कहा कि बड़े-बड़े दावे और वादे कर पंजाब की सत्ता हथियाने वाली आम आदमी पार्टी से लोग सिर्फ दो साल में ही पूरी तरह से तंग आ चुके हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसे भगवंत मान सरकार भले ही दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोगों की आवाज को कभी दबाया नहीं जा सकता।
गिल ने कहा कि वीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता 100-100 गाड़ियों का काफिला लेकर घूमते हैं। हर साल रेत से 20 हजार करोड़ और बजट से 34 हजार करोड़ रुपए निकालने का दावा करने वाले बताएं कि दो साल के 108 हजार करोड़ कहां गए?
गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी विज्ञापनों और झूठे दावों की पार्टी बन गई है, जिसका काम बातों का पुलिंदा बनाकर लोगों को गुमराह करना है।
गिल ने कहा कि पंजाब की जनता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को देख लिया है और अब सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार ही पंजाब और पंजाबियों के लिए कुछ बड़ा कर सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं