शिमला सदन में गूंजा स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए कर्मियों का मुद्दा
शिमला सदन में गूंजा स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए कर्मियों का मुद्दा
शिमला : गायत्री गर्ग / को प्रश्नकाल के दौरान सदन में कोविड के समय में रखे गए स्वास्थ्य कर्मियों का मुद्दा खूब गूंजा। भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में कोरोना से लड़ने के लिए युवक, युवतियों को भर्ती किया गया, जिन्होंने भयावह वायरस से लड़ते हुए रोगियों की सेवा की। उन्होंने कहा कि जिन कोविड रोगियों को उनके परिवारजन भी हाथ नहीं लगाते थे, उनकी सेवा करते हुए इन्होंने अपने जीवन को खतरे में डाला।और आज ऐसे कोविड वॉरियर्स को नौकरी से निकालने का निंदनीय कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है। भाजपा विधायक राकेश जमवाल ने सदन में इन कर्मियों को फिर से रोजगार देने की सरकार से मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं