जल शक्ति विभाग पैरा कर्मचारी संघ स्थायी पालिसी की मांग समेत अन्य मांगो को लेकर पहुंचे विधानसभा के बाहर.. - Smachar

Header Ads

Breaking News

जल शक्ति विभाग पैरा कर्मचारी संघ स्थायी पालिसी की मांग समेत अन्य मांगो को लेकर पहुंचे विधानसभा के बाहर..

 जल शक्ति विभाग पैरा कर्मचारी संघ स्थायी पालिसी की मांग समेत अन्य मांगो को लेकर पहुंचे विधानसभा के बाहर..


शिमला  : गायत्री गर्ग / जल शक्ति विभाग पैरा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताता की जल शक्ति विभाग में 2017'18'2020'2021'2023 में जो पैरा वर्कर रखे गए है हमें मासिक वेतन 3650 में रखा गया था जिसे बढ़ाकर मल्टी पैरा वर्कर को 4400 रूपए एवं पैरा पंप ऑपरेटर को 6600 रूपये वेतनमान दिया जा रहा था वहीं उन्होंने ने कहा की इस बजट में 600 रूपये मानदेय पैरा वर्कर का एवं 300 रूपए पंप ऑपरेटर का बढ़ाया गया परन्तु इतने से मानदेय में हमारा घर चला पाना भी मुश्किल हो रहा है वही उन्होंने ने कहा की हमें ना तो कोई सप्तायिक छूटी दी जाती इस के विपरीत हमारी ड्यूटी घर से 40 किलोमीटर दूर लगायी जाती है उन्होंने ने कहा प्रदेश में पैरा वर्करो की संख्या 8000 के करीव है इस लिए हम कर्मचारी हतेषी सुकखू सरकार से मांग करते है की जल्द से जल्द हमारी मांगी को पूरा किया जाये मांगे पूरी होने पर हम धूम धाम से सरकार का अभिवादन करेंगे वहीं उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर चेतावनी भी दी की मांगे पूरी ना होने पर हमें विवश हो कर फीर सड़को पर उतरना पड़ेगा

कोई टिप्पणी नहीं