दयोग्रां में आयोजित होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम
दयोग्रां में आयोजित होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम
( पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा ) पालमपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयोग्रां में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
एसडीएम पालमपुर, नेत्रा मेती ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन 3 फरवरी को 11 बजे ग्राम पंचायत दयोग्रां में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत दयोग्रां में विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं