राजकीय महाविद्यालय रे के वार्षिक पारितोषिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय रे के वार्षिक पारितोषिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ सम्पन्न

राजकीय महाविद्यालय रे के वार्षिक पारितोषिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ सम्पन्न 


( फतेहपुर बलजीत ठाकुर )

राजकीय महाविद्यालय रे के वार्षिक पारितोषिक महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुआ। CSCA के तहत आयोजित होने वाला सांस्कृतिक महोत्सव ‘स्वर संवाद’ की भी शुरुआत की गई। इसके दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत समूह गान, गिद्दा, नाटी, नुक्कड़ नाटक, एकल नृत्य और गायन के साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य की सफल प्रस्तुतियां की गई। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी. के. शर्मा ने की जो पूर्व में देहरी महाविद्यालय में प्राचार्य के तौर पर अपनी सेवाएं देते रहे हैं। अपने वक्तव्य में उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा ही वह दीपक है जिसके प्रकाश से हम अपने जीवन को उजागर कर सकते हैं, और अगर प्रतिभा हो तो संसाधनों की कमी कभी हमारे लक्ष्य के आड़े नहीं आती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या नीरू ठाकुर ने की। महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए उन्होंने साल भर हुई गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा ममता तथा सहायक प्राध्यापक स्नेहदीप व ज्योति चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार शर्मा द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शशिभूषण, सुरजीत, गीता शर्मा और रे खास की प्रधान उषा देवी भी मौजूद रही। इसके इलावा महाविद्यालय के शिक्षक गण जिसमें सहायक प्राध्यापक संभ्रांत शुक्ला, विशाल, पूजा देवी, नीरज कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष सुभाष सिंह, लिपिक बोध राज ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं