ज्वाली बैसाखी मेला के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी का हुआ गठन - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली बैसाखी मेला के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी का हुआ गठन

ज्वाली बैसाखी मेला के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी का हुआ गठन 


जवाली: विधानसभा क्षेत्र जवाली में होने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेला के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी जवाली का गठन नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर राजू की अध्यक्षता में हुआ जबकि एसडीएम जवाली विचित्र सिंह ने विशेषरूप से शिरकत की। सर्वसम्मति से राजिंदर राजू को जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी का दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया। पार्षद जगपाल जग्गू को वरिष्ठ उपप्रधान जबकि कर्णदेव मेहरा, सुरिंदर छिंदा, महेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, अमित चौधरी, सौरभ चौधरी, पंकज शर्मा (अनु), गुरनाम सिंह, सौरव मल्होत्रा, सुश्रुत शर्मा को उपप्रधान, अजय विवेक पठानिया, मनु शर्मा, विजय कुमार बीजू को महासचिव, रमेश पंडित, प्रकाश मेहरा, वेद प्रकाश, दयाराम चौधरी, विवेक शर्मा, राजीव गुगलु, धर्मेंद्र कपूर, अरुण शर्मा, हरविंदर सिंह, भगवान सिंह परमार को सहसचिव, सुनील दत्त, दौलत चौहान, मनजीत कौंडल, अनिल छांगू, चैन सिंह, दीपक शर्मा, डॉ एनके शर्मा को प्रेस सचिव, राज कुमार बबलू, समीर गौतम, संजय बड़वाल, विपन सरोच, मदन लाल लुधियाडच, साहिल कुमार, महेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, सतीश गुप्ता, रमेश शर्मा, सतीश शर्मा, सुभाष धवन, राजेश टिब्बू, जरनैल सिंह, बलदेव राज सैनी, रमेश भाऊ, लहरी राम, बॉबी महाजन, गौरव मल्होत्रा को मुख्य सलाहकार, अमित चौधरी, जगदीश भाटिया, दिग्विजय मल्होत्रा को कानूनी सलाहकार, पार्षद पुष्पा चौधरी, पार्षद सीमा देवी, पार्षद पूजा, पार्षद सुषमा देवी, पार्षद मोनिका को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। रविन्द्र कपिला, मनीष गौतम, अंकुश गोस्वामी, अनुराग डोगरा, हन्नी टिक्का, राज चौधरी को दंगल कमेटी का दायित्व सौंपा गया। कुशल शर्मा, सुशील कपूर, अतुल मेहता, माता प्रसाद, भरत भूषण नारद, कृष्ण देव, प्रदीप महाजन, जतिंदर कुमार शर्मा, केवल कृष्ण, संदीप मेहता, केवल कुमार, विपन कुमार, बलजीत ठाकुर, राकेश शर्मा वेलकम, डॉ शिव आशीष, महिंदर सिंह, प्रदीप वालिया, रिशु अग्रवाल, रविन्द्र नूरी, हंस राज, रमन कुमार, गौरव पाल, राज चौधरी, कमलेश कुमार, संसार सिंह, मुलख राज, अश्विनी कुमार, कमल कुमार प्रभात, इंद्रपाल, ओम प्रकाश ओमी, जिम्मी मेहरा, मनमोहन सिंह, मनीष चौधरी, हंस राज, रमन कुमार, राज चौधरी, कमल टोनी को कार्यकारिणी सदस्य, पंकज डोगरा एन्ड पार्टी, विजय कुमार, अंशु कुमार, अरविंद कुमार को सांस्कृतिक कमेटी सदस्य तथा प्रतीक शर्मा को पूजा अर्चना कमेटी सदस्य बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजिंदर राजू ने कहा कि 13-14 अप्रैल को जिला स्तरीय बैसाखी मेला जवाली को पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं