इन राशियों के जातकों को मिलेगा नौकरी पदोन्नति का शुभ समाचार व जानें आज का राशिफल - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातकों को मिलेगा नौकरी पदोन्नति का शुभ समाचार व जानें आज का राशिफल

इन राशियों के जातकों को मिलेगा नौकरी पदोन्नति का शुभ समाचार व जानें आज का पंचांग 



मेष राशि 


नौकरी में पदोन्नति होने का समाचार मिलेगा. खेल की दुनिया से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आपकी कार्यशाली चर्चा का विषय बन सकती है. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिलने के योग है. यात्रा में नए मित्र बन सकते हैं. व्यापार में आपकी कंपनियों के प्रतिनिधियों को सफलता हाथ लग सकती है. सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. छोटी-छोटी यात्राओं को करने के अवसर आ सकते हैं. विद्यार्थीयों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी।


वृष राशि 

कार्यक्षेत्र में अत्यधिक भाग दौड़ बनी रहेगी. यात्रा में अपने कोई कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें. आपका सामान गुम अथवा चोरी हो सकता है. राजनीति में आपके कुशल नेतृत्व की सराहना होगी. नवीन उद्योग धंधे को लेकर परिजनों से वार्ता सकारात्मक रहेगी. सरकारी नौकरी में आपकी ईमानदारी की सराहना होगी. लोग आपसे मित्रता करने को आतुर रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. दूर देश में रह रहे किसी प्रियजन का आमंत्रण प्रकार आपको बेहद खुशी होगी. व्यापार में संलग्न लोगों को अपने परिजनों एवं मित्रों से विशेष सहयोग मिलेगा. आपकी कोई पुरानी महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग तनाव मुक्त होगा.


मिथुन राशि 


कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय न आने से मन विचलित होगा. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भोगविलास में वृत्ति रहेगी. विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. पैतृक धन संपत्ति मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. आपकी सूझबूझ से झगड़ा टल जाएगा.


कर्क राशि 


कार्य क्षेत्र में संलग्न लोगों को नए आय स्रोतों प्राप्त होंगे. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. देव ब्राह्मणों में भक्ति बढ़ेगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य बनते बनते रुक जाएगा या बिगड़ जाएगा. व्यापार में ऋण लेकर अत्यधिक पूंजी निवेश करने से पहले खूब सोच विचार करें. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में विरोधी परास्त होगी. नाना पक्ष से आर्थिक मदद मिल सकती है. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. उद्योग धंधे में आ रही बाधा किसी राजनीतिक व्यक्ति के सहयोग से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. वाहन सुख में वृद्धि होगी. बैंक के ऋण को वसूलने के कार्य में लगे लोगों को सफलता मिलेगी .


सिंह राशि 


दिन आपके लिए सकारात्मक होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में परिश्रम के अनुपात लाभ होने की संभावना भी कम है. व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. भावुकता वश कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा निर्णय न लें. अनावश्यक धन खर्च से बचें. अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. समय नष्ट न करें. इसका पूरा सदुपयोग करें. ईष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में सावधानी अवश्यक रखें. कोर्ट कचहरी के मामले में धन खर्च हो सकता है. इस प्रकार की समस्या से बचने का प्रयास करें. विद्यार्थियों के लिए समय अधिक सकारात्मक रहेगा. पढ़ाई में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है।


कन्या राशि 


किसी जोखिमपूर्ण कार्य को करने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र में आपके साहस एवं पराक्रम की सराहना होगी. नौकरी में किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है. फोर्स से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. विद्यार्थी वर्ग को शोध कार्य में सफलता मिलेगी. कृषि कार्य में उपयोग होने वाली मशीनरी आदि के व्यापार से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. किसी अधूरे कार्य के पूर्ण होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. व्यापार अथवा कार्यक्षेत्र में भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक यात्रा सफल होगी. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा.



तुला राशि 


अध्ययन अध्यापन में अभिरुचि अधिक रहेगी. निंसंतान लोगों को संतान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में नौकरों के सहयोग से विशेष धन लाभ होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारी से तालमेल बनाकर रखें. लाभ होगा. भूमि के विक्रय से जुड़े लोगों को मित्रों के सहयोग से बड़ा धन लाभ हो सकता है. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में किसी उच्च सदस्य व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में अत्यधिक भाग दौड़ करनी पड़ेगी. किसी सामाजिक कार्य की कमान आपको मिल सकती है


वृश्चिक राशि 


कार्यक्षेत्र में पहले से चली आई समस्या कम होगी. सहकर्मियों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा. धैर्य पूर्वक कार्य करें. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें. विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में आपका से स्थापित होगा. अनचाही यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष करना पड़ सकता है. अधिक परिश्रम करने से स्थिति में कुछ सुधार होगा. सामाजिक कार्यों के प्रति अवरुचि कम होगी. व्यक्तिगत समस्याओं के प्रति अधिक लगाव बढ़ेगा.


धनु राशि 


किसी महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में सूचना प्राप्त हो सकती है. विरोधियों के द्वारा आपके महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न उत्पन्न किया जा सकता हैं. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें. कार्य क्षेत्र में उन्नति लाभ के योग बनेंगे. लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. अथवा विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी व्यापार में संलग्न व्यक्ति अपनी समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक रहें. व्यर्थ कहा सुनी से बचें. नौकरी में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में अभिरुचि लगेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है.


मकर राशि 


ग्रह गोचर आपके लिए कुछ सकारात्मक होने की संभावना अधिक रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान आएंगे. अपनी कार्यशैली को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. भ्रमित होने से बचें. अपने निर्णय स्वयं लेने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र में आने वाली परेशानियों में कुछ कमी आएगी. पहले से रुके हुए कार्य बनने के संकेत प्राप्त होंगे. अपनी कमजोरी को सुधारने का प्रयास करें. समस्याओं को अधिक न दें. उनका शीघ्र समाधान करने की कोशिश करें. नौकरी में उच्च अधिकारी की हां में हां मिलाते रहें. शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी समस्याओं से जूझता नजर आएगा. अनचाही यात्रा पर जाने के योग हैं.


कुंभ राशि 


ग्रह गोचर आपके लिए कुछ शुभ संकेत लेकर आ रहा है. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. सामान्य रूप से सुख शांति युक्त समय रहेगा. समाज में नए जनसंपर्क स्थापित होंगे. आपको अपनी योग्यता तथा ईमानदारी का फल प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन करने की जरूरत रहेगी. सही समय पर उचित निर्णय लेने की कोशिश करें. अपने मन को भ्रमित होने से बचाएं. कार्य क्षेत्र में आ रही बाधाएं कुछ कम होगी. अपने निकटतम कर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं. सावधानी पूर्वक व्यवहार करें. तालमेल न बिगड़ने दें. मजदूर वर्ग रोजगार संबंधी समस्याओं को लेकर कुछ तनाव ग्रस्त हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग अपनी विद्या अध्ययन संबंधी समस्याओं को अपने अपने शिक्षकों के साथ बैठकर समाधान खोजने का प्रयास करें. भूमि के क्रय से लाभ हो सकता है.



मीन राशि 


ग्रह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा. कोई विशेष समस्या होने की संभावना कम है. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता प्राप्ति के संकेत प्राप्त होंगे. अपनी समस्याओं के निवारण के लिए अधिक जागरूकता बरतें. शत्रु पक्ष आपकी उन्नति से जलेंगे. सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में पहले से चली आ रही समस्या सुलझेंगी. उन्नति लाभ प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नीतिगत रूप से निर्णय लेने से लाभ होने की संभावना रहेगी. धैपूर्वक कार्य करें. परिवार के दायित्व की पूर्ति होगी. राजनीति में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. मजदूर वर्ग रोजगार हेतु अपने घर से दूर जाना पड़ सकता है. भवन निर्माण संबंधी कार्यों में आ रही बाधा परिजनों मित्रों के सहयोग से दूर होगी. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में अभिरुचि कम लेगा


आज का पंचांग :-

ज्वाली
अष्टमी, शुक्ल पक्ष, माघ
तिथिअष्टमी08:15:26
पक्षशुक्ल
नक्षत्रकृत्तिका08:45:07
योगऐन्द्र13:42:12
करणबव08:15:26
करणबालव20:10:32
वारशनिवार
माह (अमावस्यांत)माघ
माह (पूर्णिमांत)माघ
चन्द्र राशि   वृषभ
सूर्य राशि   कुम्भ
रितुशिशिर
आयनउत्तरायण
संवत्सरशोभकृत
संवत्सर (उत्तर)पिंगल
विक्रम संवत2080 विक्रम संवत
गुजराती संवत2080 विक्रम संवत
शक संवत1945 शक संवत
कलि संवत5124 कलि संवत
सौर प्रविष्टे5, फाल्गुन(# note below)
ज्वाली
सूर्योदय07:08:29सूर्यास्त18:11:53
दिन काल11:03:23रात्री काल12:55:36
चंद्रोदय11:43:16चंद्रास्त26:38:20*

कोई टिप्पणी नहीं