महाराज श्री राम सुनुदर दासजी ने जारी किया फिल्म 'खिलाडी' का पोस्टर - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाराज श्री राम सुनुदर दासजी ने जारी किया फिल्म 'खिलाडी' का पोस्टर

 महाराज श्री राम सुनुदर दासजी ने जारी किया फिल्म 'खिलाडी' का पोस्टर

 हिंदी सिनेमा की तरह अब पंजाबी सिनेमा में भी आ रहा है बड़ा बदलाव: महाराज श्री राम सुंदर दास जी


 पंजाब ब्यूरो : पंकज शर्मा /

बटाला: (अविनाश शर्मा, चरण सिंह)

 आज श्री श्री 1008 महाराज श्री राम सुंदर दास जी ने पंजाबी फिल्म प्लेयर का पोस्टर जारी किया। इस अवसर पर बात करते हुए महाराज श्री राम सुंदर दास जी ने कहा कि हिंदी सिनेमा की तरह पंजाबी सिनेमा भी बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाबी सिनेमा से जुड़े युवा फिल्म लेखक, निर्देशक और निर्माता विभिन्न नए विषयों को लोगों के सामने ला रहे हैं। ऐसी ही एक नई कहानी फिल्म स्पोर्ट्समैन के जरिए दर्शकों के सामने लाई जा रही है, जो 9 फरवरी को देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि जीएफएम फिल्म्स और 'रिवाइविंग एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनी इस फिल्म में अभिनेता और गायक गुरनाम भुल्लर, अभिनेता करतार चीमा और टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति एक साथ नजर आएंगे।. उन्होंने कहा कि गुरनाम भुल्लर अब तक अपनी फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाते नजर आए हैं, लेकिन अब फिल्म 'खिडारी' में वह एक अलग रूप में नजर आएंगे और वह एक पहलवान की भूमिका निभाएंगे। निर्देशक मानव शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गुरनाम भुल्लर और सुरभि ज्योति के अलावा करतार चीमा, प्रभ ग्रेवाल, लखविंदर लखा, नवदीप कलेर और मंजीत सिंह भी नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को एक अलग कहानी देखने को मिलेगी कि कैसे एक आदमी मैदान के खेल के साथ-साथ जिंदगी का खेल भी खेलता है. इस फिल्म में करतार चीमा और गुरनाम भुल्लर दोनों एक खिलाड़ी की जिंदगी को बखूबी पेश करते हैं. वह कुश्ती खिलाड़ियों की भूमिका निभा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं