सुरेंद्र कुमार जेतली ने संभाला वीडीओ फतेहपुर का कार्यभार , - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुरेंद्र कुमार जेतली ने संभाला वीडीओ फतेहपुर का कार्यभार ,

 सुरेंद्र कुमार जेतली ने संभाला वीडीओ फतेहपुर का कार्यभार ,

पात्र लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलबाना रहेगी प्राथमिकता


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें ऊना के गगरेट निबासी सुरेंद्र कुमार जेतली ने बिकास खँड कार्यलय फतेहपुर में बतौर वीडीओ का कार्यभार संभाल लिया है ।

बुधबार को एक भेंटवार्ता में नबनियुक्त वीडीओ सुरेंद्र कुमार जेतली ने कहा इससे पहले बो बंगाणा में इसी पद पर तैनात रहे ।

कहा उनकी प्राथमिकता पात्र लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलबाना रहेगी ।

ताकि बिकास खँड फतेहपुर को एक आदर्श बिकास खँड बनाया जा सके ।

कहा सरकार द्वारा बिभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को जन -जन पहुँचाने के भी हरसम्भब प्रयास किये जायेंगे ।

उंन्होने पात्र लोगों से अपील की है कि बो भी अगर किसी सुबिधा से बंचित हैं तो निसंकोच उनके साथ संपर्क करें ।

ताकि उन्हें समय रहते सुबिधा उपलब्ध करबाई जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं