बरला-बसेड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

बरला-बसेड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

बरला-बसेड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश (ब्यूरो):-  तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह दु:खद हादसा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बरला-बसेड़ा मार्ग पर हुआ। 

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है जिसमें मेरठ जिले की निवासी खुशनुमा (35), सानिया (15), तैयबा (3) और मिरहा (2) की मौत हो गई। ये सभी कार में सवार थे। 

उसने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। दुर्घटना उस समय हुई जब जुनेद के परिवार के सदस्य ईद के मौके पर रिश्तेदारों से मिलने के लिए कमालपुर (मेरठ) से सहारनपुर के गोपाली गांव जा रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं