महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले 4 युवकों को भेजा जेल
महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले 4 युवकों को भेजा जेल
उत्तर प्रदेश (ब्यूरो):- 32 साल की हिंदू महिला ने FIR में बताया कि उसका पति जेल में बंद है। उसे बाहर करने के लिए उसे पैसों की जरूरत है। सरधना के मिलक गांव के सरताज ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने से बुलाया।
महिला का कहना है कि वह सरताज को पहले से जानती थी। ईद के दिन उसने कॉल किया और कहा कि तुम्हारे लायक एक नौकरी है, बाहर आकर मिलो। शाम 7 बजे मैं उनसे मिलने पहुंची तो मुजफ्फरनगर से आये उसके तीन दोस्तों सद्दाम, मारूफ और मुसाहिद को भी बुला लिया।
किसी और से बात करने का कहकर मुझे ले गए। आरोपियों ने मेरा मुँह बंद कर दिया ताकि चिल्ला न सकूँ। इन सबने मिलकर गैंगरेप किया। तो वहीं बगीचे के पास से गुजर रहे लोगों ने महिला की आवाज सुनी तो वहाँ गए और आरोपियों को पकड़ लिया। उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है।
सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि 31 मार्च को पीआरवी को सूचना मिली कि कुशावली गांव के जंगल में चार युवक एक महिला के साथ गलत काम कर रहे हैं। हम पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे।
हमने चारों आरोपियों को पकड़ लिया। सभी के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला का मेडिकल कराया गया है। मंगलवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं