हथौड़ी से पति ने की पत्नी और चाची की हत्या; 9 साल के बेटे ने भाग कर बचाई अपनी जान - Smachar

Header Ads

Breaking News

हथौड़ी से पति ने की पत्नी और चाची की हत्या; 9 साल के बेटे ने भाग कर बचाई अपनी जान

हथौड़ी से पति ने की पत्नी और चाची की हत्या; 9 साल के बेटे ने भाग कर बचाई अपनी जान

राजस्थान समाचार

राजस्थान(ब्यूरो):-  जयपुर के करधनी इलाके में शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले पंकज कुमावत ने अपनी पत्नी सुनीता और विधवा चाची मधु की हत्या कर दी। परन्तु 9 साल के बेटे यांश ने भाग कर अपनी जान बचाई।

आपको बता दें कि  पंकज कुमावत घर आया और युवक ने हाथ में हथौड़ी उठाई और सबसे पहले पत्नी सुनीता को कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद पत्नी के सिर में हथौड़ी मारी और फिर पूरे शरीर पर सैंकड़ों वार किए। 

नौ साल का बेटा यांश देख रहा था। पिता उसकी ओर भी दौड़ा लेकिन वह बच गया और घर से भाग गया। बाद में चाची मधु वहां आई तो पंकज ने उसे भी हथौड़ी से वार कर मार दिया। फिर खुद कमरे में सुसाइड कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पंकज ने करीब दो साल पहले ही नया घर लिया था। वह ऑटो चलाता था। इनकम इतनी नहीं थी कि कर्ज चुका सके, लेकिन वह सर्वाइव कर रहा था। पंकज ने अपने ससुराल से भी कुछ आर्थिक मदद ली थी। 

चार से पांच दिन पहले पत्नी से भी विवाद हुआ था। पुलिस ने कहा कि नौ साल का बेटा इस घटना से सदमे में है। फिलहाल उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रहे हैं। आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं