बीपीएल में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल तक करें आवेदन
बीपीएल में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल तक करें आवेदन
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- सरकार के निर्देशों पर पहली अप्रैल से बीपीएल में शामिल होने के लिए दोबारा से सर्वें किया जाना प्रस्तावित है।
इसी विषय पर मंगलवार को जानकारी देते हुए बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद अत्री ने बताया बीपीएल में शामिल होने के लिए लोग 30 अप्रैल तक पंचायत कार्यलय में आवेदन कर सकते हैं।
जिसके लिए कौन -कौन से दस्तावेज लगाए जाने अनिवार्य हैं उसकी जानकारी वह पंचायत से ले सकते हैं।
बताया पंचायत में दस्तावेज जमा होने के उपरांत बनाई गईं टीमें उनकी जांच करती हुई पात्रता तय करेगी। तदुपरान्त आम ग्राम सभा में ही उनका चयन हो पायेगा।
उन्होंने बताया कि बीपीएल का चयन अब नए सिरे से ही हो रहा है। इसलिए जो भी परिवार बीपीएल में शामिल होना चाहता है वह सरकार द्बारा तय की गईं शर्तो के अनुसार आवेदन कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं