चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष रोबिन कौंडल को आ रहे धमकी भरे फोन
चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष रोबिन कौंडल को आ रहे धमकी भरे फोन
ज्वाली(राजेश कतनौरिया):- ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरमाड़ के उभरते हुए सितारे चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष रोबिन कौंडल को धमकी भरे फोन आ रहें हैं। और आज घर तक अज्ञात व्यक्ति भी पहुँच गए।
इस दौरान रोबिन कौंडल से बात करने पर पता चला कि पहले भी उन्हें इस तरह के फोन आते रहते थे, लेकिन उन्होंने इस चीज को फ्रॉड कॉल समझ कर अनसुना कर दिया।
लेकिन आज ज़ब उनके घर पर लब से सोनू नामक व्यक्ति पहुंचा व कहा कि मुझे भी किसी द्वारा तंग किया जा रहा है व आपके घर जाने को कहा है।
इस दौरान गाँव के व्यक्ति व परिवार जन सोनू नामक व्यक्ति को पकड़ने पहुंचे, तो वह फरार हो चुका था।
रोबिन कौंडल के अनुसार जल्द ही वह इसकी शिकायत पुलिस मे करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं