बीपीएल सूची में बने रहना है तो फिर करना होगा आवेदन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीपीएल सूची में बने रहना है तो फिर करना होगा आवेदन

बीपीएल सूची में बने रहना है तो फिर करना होगा आवेदन

नूरपुर समाचार

नूरपुर(ब्यूरो):- बीपीएल परिवारों की सूची को नए पात्रता मानकों के आधार पर दोबारा तैयार किया जा रहा है। इसके तहत वर्तमान में बीपीएल में शामिल सभी परिवारों को भी नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य होगा, ताकि सरकार द्वारा तय किए गए नए पात्रता मापदंडों के अनुसार पुनः मूल्यांकन किया जा सके। पात्र न पाए जाने पर उन्हें सूची से बाहर कर दिया जाएगा।

अब ग्रामसभा में सीधे बीपीएल परिवारों का चयन नहीं होगा। पूर्व में ग्रामसभा की बैठक के दौरान सूची तैयार करने के तरीके पर मनमानी के आरोप लगते रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने बीपीएल सूची के चयन में पारदर्शिता लाने के लिए ग्रामसभा की जगह तीन सदस्यीय समिति से सत्यापन करवाने की नई व्यवस्था लागू की है। (खंड विकास अधिकारी नूरपुर ) अशोक कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया खंड में एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

 इच्छुक परिवार 30 अप्रैल तक अपनी संबंधित ग्राम पंचायत में निर्धारित घोषणा पत्र सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरानी बीपीएल सूची स्वतः अमान्य मानी जाएगी, इसलिए वर्तमान लाभार्थियों को भी दोबारा आवेदन देना अनिवार्य है। सरकार के निर्देशानुसार, हर पंचायत में पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो पात्र परिवारों का भौतिक सत्यापन कर सूची तैयार करेगी। 

खंड विकास अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे समय रहते  आवेदन जमा करवाएं, ताकि जरूरतमंद परिवारों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

15 जून तक पंचायत भवन में प्रस्तावित सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। जुलाई में ग्रामसभा में उस सूची पर चर्चा की जाएगी। 15 अक्तूबर तक पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का लक्ष्य तय किया गया है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि 50 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार, जो अन्य मापदंड पुरा करते हो उन्हे स्थान मिल सकता है। वही  गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, विधवा या तलाकशुदा स्थिति मे सरकार के अन्य मापदंड को पूरा करते हो उन्हें सूची में प्राथमिकता दी जाएगी। बीपीएल में शामिल होने के लिए लोग सीधे बीडीओ कार्यालय या पंचायत के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं