बिजली ठीक करते समय टकवाल के समीप विद्युत पोल से गिरा प्रशिक्षु युवक,आई गंभीर चोटे - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिजली ठीक करते समय टकवाल के समीप विद्युत पोल से गिरा प्रशिक्षु युवक,आई गंभीर चोटे

बिजली ठीक करते समय टकवाल के समीप विद्युत पोल से गिरा प्रशिक्षु युवक,आई गंभीर चोटे 

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

आपको बता दें विद्युत विभाग उपमंडल फतेहपुर के सैक्शन होरी देवी के तहत पड़ते क्षेत्र टकवाल के समीप रविवार को बिजली ठीक करते दौरान एक प्रशिक्षु युवक विद्युत पोल से

नीचे गिर गया जिस कारण उसे गंभीर चोटे आई हैं

वहीं घटना की जानकारी दोपहर बाद करीब दो बजे देते हुए युवक के परिजनों ने बताया युवक निखिल मनकोटिया 25 वर्षीय पुत्र रणबीर सिंह निबासी गोलवां पिछले करीब 5 माह से विद्युत विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था.

जोकि रविवार को बिजली ठीक करते दौरान विद्युत पोल से नीचे गिर गया.

जिसे जसूर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है.

वहीं क्षेत्र के लोगों ने युवक के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

कोई टिप्पणी नहीं