सदवां पुलिस ने एक महिला का गुम हुआ हेंडबैग ढूंढ़ किया महिला के हवाले,महिला ने कहा थैंक्स
सदवां पुलिस ने एक महिला का गुम हुआ हेंडबैग ढूंढ़ किया महिला के हवाले,महिला ने कहा थैंक्स
फतेहपुर वलजीत ठाकुर
आपको बट दें सदवां पुलिस ने एक महिला का गुम हुआ हेंडबैग ढूंढ महिला के हबाले किया है.
जिस पर महिला ने सदवां पुलिस का थैंक्स किया है
इस बारे रविवार सुबह करीब 8 पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार चंबा के भरमौर की एक महिला अपने पति बिक्रम सिंह के साथ सदवां क्षेत्र में आई हुई थी.
जहाँ पर उसका हेंडबैग कहीं छूट गया था.जिसकी जानकारी घर पहुंचने उपरान्त उन्हें लगी.जिस पर उन्होने पुलिस चौकी सदवां में हेंडबैग गुम होने की शिकायत दी.जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम हुए हेंडबैग को ढूंढ़ महिला के हबाले किया.बैग में करीब तीन लाख रु के गहने व अन्य सामान था.तों वहीं महिला ने भी पुलिस का आभार जताया है.
कोई टिप्पणी नहीं