विधायक किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संसाल में 30 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन तथा खेल मैदान का किया लोकार्पण
विधायक किशोरी लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संसाल में 30 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन तथा खेल मैदान का किया लोकार्पण
10 लाख रुपए की लागत से निर्मित परशुराम सामुदायिक भवन पपरोला का किया लोकार्पण
बैजनाथ
विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने आज यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संसाल में 30 लाख की लागत से निर्मित साइंस ब्लाक तथा खेल मैदान का विधिवत रूप से लोकार्पण किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिए तत्पर हैं तथा विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि संसाल, मडेढ तथा पंजाला गांव के लिए 1 करोड़ 65 लाख से पेय जल योजना का निर्माण करके जनता के लिए लोकार्पित कर दिया गया है। उन्होंने इस दौरान लोकनिर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान समय में चल रहे विभिन्न सड़कों तथा पेय जल से संबंधित कार्यों में तेजी लाएं ताकि बैजनाथ विधान सभा के गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।
किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृढ़ संकल्पित है तथा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देकर बच्चों का शारीरिक और मानसिक मनोबल में वृद्धि होगी करने के लिए प्रयासरत है। इसी के दृष्टिगत हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा ।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय की ज्ञान ज्योति वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया तथा दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रीत कौर को 2100 रुपए , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कशिश को 1100 रुपए , तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र संदीप कुमार को 501 रुपए की नकद राशि तथा मेडल प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
इसके उपरांत उन्होंने 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित परशुराम सामुदायिक भवन पपरोला का लोकार्पण किया तथा उपस्थित जनमानस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनकी हर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उप प्रधान संजीव कपूर, प्रधान ग्राम पंचायत पंजाला अंजू देवी, उपप्रधान मडेढ़ अरिधम ठाकुर, खंड विकास अधिकारी बैजनाथ सुमन प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संसाल सुनील कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण बैजनाथ अजय सूद, हिमाचल पथ परिवहन निगम क्रय विक्रय समिति के सदस्य अनुराग शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ चमन लाल, यशपाल, सोनू, देशराज सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं