मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर बैठक आयोजित

 मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर बैठक आयोजित



कुल्लू, 2 मई: सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय बंजार के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह 

ने की। बैठक में एसडीएम विकास शुक्ला सहित उपमंडल के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

      उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 7 मई को जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी के प्रवास पर होंगे और करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्धघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शरची में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और शरची में रात्रि ठहराव के दौरान लोगों से रूबरू होंगे। 

     बैठक में मुख्यमंत्री के प्रवास और कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने सभी विभागों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

 दिए।

कोई टिप्पणी नहीं