फतेहपुर मे धरती पुत्र की कमी नही,आज तक बाहरी प्रत्याशी होने से हार रही है भाजपा - नरेश गुलेरिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर मे धरती पुत्र की कमी नही,आज तक बाहरी प्रत्याशी होने से हार रही है भाजपा - नरेश गुलेरिया

 फतेहपुर मे धरती पुत्र की कमी नही,आज तक बाहरी प्रत्याशी होने से हार रही है भाजपा - नरेश गुलेरिया


कहा-कृपाल परमार, राकेश पठानिया के रूप में कद्दावर नेता अवश्य मगर बाहरी होने के कारण नही जीते 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

  पूर्व भाजपा जिला मोर्चा उपाध्यक्ष नरेश गुलेरिया ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान संगठन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से प्रत्याशी के रूप में धरती पुत्रों की कमी नहीं है।कहा कि टिकट आबंटन में ऊपर संगठन में कहीं न कहीं कोई कमी रह जाती है। जिसकी वजह से हर बार बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बना दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी ने कृपाल परमार, राकेश पठानिया के रूप में कद्दावर नेता अवश्य दिए।उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार की पाकिस्तान पर बेहतरीन स्ट्राइक थी। परन्तु अभी भी काफी कमी नजर आती है। जिसमें भारत सरकार को कुछ और कड़े पग उठाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बेहतरीन नेता हैं। परन्तु चुनाव प्रक्रिया को देखने से पहले उन्हें पहलगाम हमले में जान से हाथ धोने वाले पर्यटकों के घरों में जाकर परिवारजनों के पास जाकर सहानभूति जतानी चाहिए थी।

कोई टिप्पणी नहीं