मैहला ब्लॉक के डिपो होल्डरों ने ढुलाई का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर आज उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा है - Smachar

Header Ads

Breaking News

मैहला ब्लॉक के डिपो होल्डरों ने ढुलाई का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर आज उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा है

 मैहला ब्लॉक के डिपो होल्डरों ने ढुलाई का किराया बढ़ाने की मांग को लेकर आज उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा है। 


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

डिपो होल्डरों ने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण डिपो का राशन सड़क तक गाड़ियों के द्वारा और उसके बाद खच्चरों के माध्यम से डिपो तक पहुंचाया जाता है। लेकिन खच्चरों का जो किराया 20 साल पहले निर्धारित किया गया था उन्हें वही किराये का भुगतान किया जा रहा है जोकि आज के इस महंगाई के दौर में बहुत कम है। वहीं, गाड़ियों के किराए में भी वृद्धि नहीं की गई है। लिहाज़ा डिपुओं तक राशन पहुंचाना अब उनके लिए चुनौती बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मैहला ब्लॉक के डिपुओं तक राशन पहुंचाने का टेंडर जिस ठेकेदार को सौंपा गया था वह समय अवधि पूरा होने से पहले ही काम छोड़ गया है। लिहाजा, अब उन्हें डिपुओं तक स्वयं राशन पहुंचाना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि एक जून से पहले उनकी समस्या का समाधान ना हुआ तो वे राशन उठाना बंद कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं