दसवंध फाउंडेशन द्वारा 1 जून को रक्तदान शिविर "भारतीय सेना मिशन को सलाम" को समर्पित होगा
दसवंध फाउंडेशन द्वारा 1 जून को रक्तदान शिविर "भारतीय सेना मिशन को सलाम" को समर्पित होगा
बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर /
दसवंध फाउंडेशन द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर रविवार 1 जून को चंद्र नगर मुर्गी मोहल्ला के नवनिर्मित हॉल में आयोजित किया जाएगा। यह शब्द दसवंध फाउंडेशन के चेयरमैन ईशु रांचल और अध्यक्ष लवली कुमार ने संयुक्त रूप से व्यक्त किए। इस अवसर पर दसवंध फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रख्यात समाजसेवी श्री जोगिंदर अंगुराला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जबकि प्रख्यात समाजसेवी एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अशोक भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान संस्थापक जोगिंदर अंगुराला ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि यह रक्तदान शिविर संस्था के चेयरमैन ईशु रांचल, अध्यक्ष लवली कुमार व सचिव सुरिंदर पाल के नेतृत्व में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बहादुर भारतीय सेना द्वारा किए गए जवाबी हमले के बाद देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए समर्पित होगा। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक भगत ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे शरीर में कभी कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ बनता है। उन्होंने कहा कि सभी रक्तदान संस्थाएं बधाई की पात्र हैं, क्योंकि वे पीड़ित मरीजों के जीवन को बचाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास करती हैं। इस अवसर पर दसवंध फाउंडेशन के चेयरमैन ईशु रांचल व अध्यक्ष लवली कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि एक जून को चंद्र नगर में आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने स्वस्थ लोगों से इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। इस दौरान सरपंच जसप्रीत सिंह ढिल्लों, सुरिंदरपाल शिंदा, डॉ. सन्नी, हरप्रीत मथारू, जगदीश कुमार, रोहित भगत, तिरलोक लाडी, राजीव धवन, मोहन लाल, अरुण सेखड़ी, अक्षय जांभा आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं