रावमापा रैहन में महान स्वतंत्रता सेनानी कामरेड रामचंद्र को किया गया नमन - Smachar

Header Ads

Breaking News

रावमापा रैहन में महान स्वतंत्रता सेनानी कामरेड रामचंद्र को किया गया नमन

 रावमापा रैहन में महान स्वतंत्रता सेनानी कामरेड रामचंद्र को किया गया नमन 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर के कस्वा रैहन स्थित राबमापा में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी कामरेड रामचंद्र जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया या.

जिसमे बतौर मुख्यतिथि ऑनरेरी कैप्टन प्रेम चौहान ने शिरकत की.

कार्यक्रम दौरान जहां महान स्वतंत्रता सेनानी कामरेड रामचंद्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया..

तों वहीं भिन्न -भिन्न वक्ताओ ने कामरेड रामचंद्र जी की जॉबनी से अबगत करवाया गया.

वहीं दोपहर बाद करीब दो बजे स्थानीय समाजसेवी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी के भतीजे धर्मवीर कपूर ने कहा कामरेड रामचंद्र स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे हैं.

वहीं उन्हें शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेब,चंद्रशेखर आजाद,राम प्रसाद बिस्मिल,

जतिन दास सहित अन्य कुछ महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने का मौका मिला था जोकि हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृतिक व देशभक्ति का कार्यक्रम. प्रस्तुत कर खूब बाहबाही लूटी.

इस मौक़े पर पाठशाला प्रिंसिपल डॉक्टर नरेंद्र धीमान, बिजय शर्मा,जरनेल डडबाल,रामेश्वर पठानिया,राजेश्वर पठानिया,रजिन्द्र धनोआ सहित काफी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं