शहीद मेजर सुबेदार पवन कुमार पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
शहादत को सलाम
शहीद मेजर सुबेदार पवन कुमार पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
कांग्रेस व भाजपा के तमाम नेताओं संग सैकड़ों लोगों ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई।
दो महीने बाद सेवानिवृत्त होकर घर लौटने वाले थे, लेकिन इससे पहले वह देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
तिरंगे में लिपटा आया लाल तो लोगों का रो रो कर हुआ बेहाल
शहीद पवन कुमार की मां,पत्नी व बच्चों की चीत्कार सुन कांप उठा हर दिल
शाहपुर : जनक पटियाल /
पाकिस्तान व भारत के बीच चल रहे युद्ध के हालातों में पुंछ में तैनात शाहपुर के वार्ड नंबर चार निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार(48) पाकिस्तान की तरफ से की जा रही गोलाबारी में वीरगति को प्राप्त हो गए।वहीं आज पठानकोट में सेना की ओर से पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद की पार्थिव देह को सैन्य वाहन के माध्यम से गांव लाया गया।
शहीद का पार्थिव देह करीबन 1 बजे शाहपुर पहुंचा।जहां एक सम्मान रैली के द्वारा पार्थिव देह पैतृक गांव सिहोलपुरी लाया गया। शहीद के पार्थिव देह के घर पहुंचते ही चीखोपुकार मच गया। शहीद पवन कुमार अमर रहे,जब तक सूरज चंद रहेगा शहीद पवन कुमार नाम रहेगा के नारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। शहीद की शहादत को नमन करने लोगों का हुजूम उमड़ उठा।भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने पहुँच कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।आपको बता दें कि सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे तथा शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में वे शहीद हो गए। बता दें कि 48 वर्षीय सूबेदार मेजर पवन कुमार एक महीना पहले ही छुट्टी काटकर गए थे। आगामी अगस्त में सेवानिवृत्त होकर घर लौटने वाले थे,लेकिन इससे पहले वह देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। शहीद अपने पीछे पिता पूर्व सैनिक गरजो सिंह, पत्नी सुषमा देवी, पुत्र अभिषेक कुमार, बेटी अनामिका छोड़ गए हैं। बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है जबकि बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वहीं शहीद के बेटे अभिषेक ने मुखाग्नि दी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद पवन कुमार को अंतिम विदाई दी गई।
वहीं सरकार की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया,कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार, विधायक व उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया, भाजपा सांसद राजीव भारद्वाज ,भाजपा नेता विपिन परमार, मेजर विजय सिंह मनकोटिया, पूर्व मंत्री व विधायिका सरवीन चौधरी,पूर्व विधायक नगरोटा बगवां अरुण कूका, पूर्व विधायक धर्मशाला विशाल नेहरिया प्रशासन की ओर से डीसी काँगड़ा हेमराज बैरवा,एसएसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री,एएसपी वीर बहादुर सिंह,एसडीएम शाहपुर करतार चंद ,रोटरी क्लव शाहपुर के तमाम पदाधिकारी, पंकज पंकु,सहित क्षेत्र के कई लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
सीएम व नेता प्रतिपक्ष ने परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद पवन कुमार को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद का यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें।
शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार का राजौरी वाला ऑफिस कैसे हुआ तबाह
पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत सूबेदार मेजर पवन कुमार का राजौरी स्थित ऑफिस बुरी तरह तबाह हो गया है। तबाही की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे इस हमले की भयावहता को साफ बयां करती हैं। टूटे दरवाजे और खिड़कियां, दीवारों में गोलियों के निशान और दरारें, बिखरे फर्श और अंदर पड़ा मलबा यह सब उस तांडव की गवाही दे रहे हैं जो सीमाओं पर जवान हर दिन झेलते हैं।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ऑफिस का दरवाजा आधा उखड़ चुका है, अंदर के फर्श पर मलबा फैला है और दीवारें छर्रों के असर से बुरी तरह घायल हो चुकी हैं। खिड़कियां पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं और ऑफिस के अंदर रखा फर्नीचर भी नष्ट हो गया है। बस ऑफिस की एक दीवार पर रह गई है तो सूबेदार मेजर पवन कुमार के नाम की पट्टिका। सूत्रों के मुताबिक यह हमला बीते दिन सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। पाकिस्तान की ओर से अचानक भारी गोलाबारी की गई। जिस समय हमला हुआ उस दौरान पवन कुमार अपने कार्यालय में ही मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं