जिला के सभी बीडीओ की बैठक - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला के सभी बीडीओ की बैठक

 जिला के सभी बीडीओ की बैठक 


जिला मुख्यालय जिला परिषद हाल भवन में शुक्रवार को आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों, विभिन्न विभागों के तकनीकी सहायकों,पंचायत इंस्पेक्टरों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जयवन्ती ठाकुर ने की। इस दौरान विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने ने कहा कि पंचायत घरों के निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज्ञान केंद्रों के निर्माण, पंचायत निरीक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन तथा संचालन, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, हिम ईरा दुकानों एवं कैंटीन के निर्माण, सांसद ग्राम सेवा योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण एवं मनरेगा से कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को पंचायतों के लोगों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने के किये कहा ।

 उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ को समय पर रिकवरी एवं पंचायत निरिक्षण के कार्य कर मनरेगा के अधूरे पड़े कार्यों को तेजी से अमली जामा पहनाने का कार्य करने तथा मनरेगा के अंतर्गत निर्मित परिसंपत्तियों की जियो टैगिंग के लिए भी समयबद्ध तरीके से कार्य संपन्न करने को कहा।

उन्होंने भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चयन, ज्ञान केंद्रों में अखबारों और पत्रिकाओं को उपलब्ध करवाने के लिए, मनरेगा के अंतर्गत निर्माण सामग्री तथा श्रम को 60:40 के अनुपात में करवाने के निर्देश दिए। 


कोई टिप्पणी नहीं