कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर स्थित रिकांगपिओ
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर स्थित रिकांगपिओ
जिला किन्नौर में जिला पुलिस द्वारा तीन दिवसीय जिला पुलिस खेल एवं प्राधिकरण का आयोजन पुलिस लाइन रिकांग पीओ में किया गया l इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15/05/2025 से दिनांक 17/05/2025 तक किया गया l इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बढ़ते नशे के विरुद्ध युवाओं को खेलकूद में रुचि बढ़ाने व पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव को दुर करके उनके मनोबल को बढ़ाने व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया l इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पुलिस आईटीबीपी, विजिलेंस, व होम गार्ड के जवानों ने बढ़चढकर भाग लिया, इस दौरान, वालीबाल, रस्सा कसी कबड्डी, खोखो, गोला फेंक,800 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ जैसे प्रतियोगिताओं सहित स्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । इस समारोह के समापन के अंतिम दिन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. अमित कुमार शर्मा रहे , इस दौरान फाइनल में पहुंचे प्रतिभागियों का मैच हुआ, जिसमें रस्साकशी में महिला वर्ग में होम गार्ड के महिला कर्मचारी प्रथम, रस्सा कसी पुरुषों में आईटीबीपी की टीम ने पुलिस की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया , 800 मीटर दौड़ में पुलिस जवान आरक्षी नरेश कुमार ने प्रथम स्थान व 200 मीटर में आरक्षी सुशांत ने प्रथम स्थान हासिल किया वालीबाल महिला वर्ग में किन्नौर पुलिस के महिलाएं प्रथम व पुरुषों में भी किन्नौर पुलिस की टीम ने सीटीएस विजिलेंस की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया ,क्रिकेट में किन्नौर पुलिस ने आईटीबीपी की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया l इस तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन पुलिस ने 7 किलोमीटर मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया , जिसमें पुरुषों में बेस्ट एथलीट सुशांत व महिलाओं में आरक्षी प्रिया नेगी बेस्ट एथलीट घोषित हुए l 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में HHC अजीत राम प्रथम व महिला वर्ग में SI सुनीता देवी प्रथम स्थान पर रहे। समापन समारोह में जिलाधीश महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया, साथ ही अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए , एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए खेल कूद एक अच्छा माध्यम है, व उन्होंने सभी आयु वर्ग के लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का संदेश दिया l
कोई टिप्पणी नहीं