पानी की समस्या से जूझ रहे समलेट के लोगों ने फतेहपुर स्थित बिभागीय कार्यलय पहुंच नारेबाजी कर रोष किया प्रकट
पानी की समस्या से जूझ रहे समलेट के लोगों ने फतेहपुर स्थित बिभागीय कार्यलय पहुंच नारेबाजी कर रोष किया प्रकट
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता गुरुबार करीब साढ़े ग्यारह बजे जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर की पंचायत समलेट के लोगों ने पिछले कई दिनों से पानी न मिलने से परेशान होकर फतेहपुर स्थित बिभागीय कार्यलय पहुंचकर बिभाग व बिभागीय अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान दर्जनों की तादाद में पहुंचे लोगों का नेतृत्व कर रहे पंचायत प्रधान प्रवीण राणा ने कहा उनकी पंचायत में पिछले दो महीने से पानी की समस्या चल रही है तों वहीं पिछले 20 दिन से बिल्कुल भी पानी नही मिला है.
बताया साधन सम्पन्न लोग तों टेंकरो से पानी मँगबाकर प्यास बुझा लेते हैं लेकिन गरीब व आम लोगों को खड्डो का दूषित पानी पीना पड़ रहा है.
कहा पानी की समस्या बारे कई बार बिभागीय अधिकारीयों को भी अबगत करबाया गया लेकिन कोई हल न हुआ.
आखिरकार गुरुबार को कार्यलय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया गया.
साथ ही चेतावनी भी दी गईं कि आगामी 15 दिनों में पानी कि समस्या का हल नही हुआ तों पंचायत अपने स्तर पर माननीय न्यायलय की शरण लेगी.
वहीं पेयजल स्कीम ठीक होने उपरान्त भी पानी का न मिलना सबंधित ठेकेदारों की लापरबाही बताई जा रही है जिन्होंने कर्मचारियों को पिछले कई महीनो की तनख्वाह तक नही दी है.
वहीं इस मुद्दे पर बिभागीय सहायक अभियंता मिस्टर अभिलाष ने कहा समलेट के लोग पानी न मिलने के चलते परेशान होकर कार्यलय आये थे.
जिनकी परेशानी के हल के लिए जल्द ठोस पग उठाते हुए किया जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं