ज्वाली के तहत 3 मई को विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के तहत 3 मई को विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

ज्वाली के तहत 3 मई को विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित


  33/11 केवी  विधुत उपकेंद्र ज्वाली के तहत जरूरी रखरखाव के लिए 3 मई 2025 को विधुत आपूर्ति सुलह 9 वजहें से लेकर कार्य समाप्ति तक विधुत  आपूर्ति  बाधित रहेगी ! इसके अधीन आने वाले गांव ज्वाली ,चलवाड़ा, गुगलाड़ा ,ढन , करडियाल ,खरोटा , बनाहड़ा, जैसर , भलून , मतलाहड़ , सिदाथा ,लाहड़ू , हार  , नाणा , देवा , हरसर , पनालथ और  हवाल मै बिजली बंद रहेगी ! विधुत उपमंडल ज्वाली के सहायक अभियंता जसवीर सिंह नै जानकारी देते हुए बताया और लोगों से सहयोग करने करने की भी अपील की है ! ।    भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!

कोई टिप्पणी नहीं