फतेहपुर के ठेकेदारों ने पेमेंट न मिलने से खफा होकर टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा न लेने का लिया प्रण - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के ठेकेदारों ने पेमेंट न मिलने से खफा होकर टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा न लेने का लिया प्रण

 फतेहपुर के ठेकेदारों ने पेमेंट न मिलने से खफा होकर टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा न लेने का लिया प्रण,

राज्यपाल को ज्ञापन के माध्यम से करवाया जा रहा अबगत


फतेहपुर  : बलजीत ठाकुर  /

लोकनिर्माण बिभाग मंडल कार्यलय फतेहपुर के पंजीकृत ठेकेदारों ने सोमवार को एसडीएम कार्यलय पहुंच आने बाले समय में बिभाग द्बारा लगाई जाने बाली टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा न लेने का प्रण लिया है.

इसी बिषय पर एसडीएम कार्यलय परिसर फतेहपुर में करीब ढाई बजे मिडिया से रूबरू होते हुए ठेकेदार उपेंद्र कुमार ने बताया पिछले कई दिनों से ठेकेदारों को पेमेंट नही मिल पाई है.

जिस कारण ठेकेदारो को परिबार का खर्चा चलाना ब बच्चों की फीस तक जमा करबाना मुश्किल हो गया है.. 

बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अखबारो के माध्यम से ठेकेदारों को भरोसा दिलबाया था कि 30 अप्रैल तक पेमेंट दे दी जाएगी.

लेकिन नही दी गईं..

कहा पेमेंट सिर्फ बड़े ठेकेदारों को ही मिली है वह भी केंद्र सरकार के फंड की.

बताया छोटे ठेकेदार जो प्रदेश सरकार की निधि ब बिधायक निधि का काम कर चुके हैं उन्हें पेमेंट नही मिली है.

उन्होने प्रदेश सरकार से जहां एक तरफ अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द किये गए कार्यों की पेमेंट दी जाए तों वहीं दूसरी तरफ प्रण भी लिया कि जब तक पेमेंट नही मिलती तब तक फतेहपुर के ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया का हिस्सा नही बनेगें .

बताया उक्त प्रण के बारे में ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भी अबगत करबाया जा रहा है.

इस मौक़े पर दिलराज सिंह, युद्धवीर कोहली, मनमोहन सिंह, कर्ण गुलेरिया, संदीप पाटिल अमरिंदर सिंह, कुलबिन्द्र सिंह, नरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं