स्मार्ट के सहयोग से चल रहे द टीबी चैलेंज - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्मार्ट के सहयोग से चल रहे द टीबी चैलेंज

 स्मार्ट के सहयोग से चल रहे द टीबी चैलेंज

 


कार्यक्रम के तहत आज ऐतिहासिक ठोड़ो खेल मैदान, सोलन में टीबी जागरूकता को लेकर नैरो कास्टिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासू अकादमी के निदेशक श्री अंकित

भीउंटा ने की। उन्होंने बताया टीबी रोग से बचने के लिए हमें साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है साथ ही उन्होंने कहा टीबी रोग किसी को भी हो सकता है और इससे डरने की जरूरत नहीं होती। किसी में टीबी के लक्षण दिखें तो नजदीकी सरकारी अस्पताल में बलगम की जांच करवाएं । सोलन रेडियो 90.4 एफएम. उद्घोषक उद्घोषक अनिल राजपूत ने बताया की टीबी रोग से लड़ने के लिए युवा साथियों का जागरूक होना बहुत ही जरूरी है साथ ही उन्होंने बताया कि द टीबी चैलेंज कार्यक्रम को 90.4fm सोलन रेडियो पर सुना जा सकता है। इस टीबी जागरूकता अभियान में अंकित,अखिल,निखिल,कुणाल,अमन,सनी,सुमित,रमन,दिवेश, जेपी भीउंटा,अभिषेक राणा,पदम,पवन,बदल व रित्तिक वर्मा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं