आयुष विभाग किन्नौर ने महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में किया जागरूक - Smachar

Header Ads

Breaking News

आयुष विभाग किन्नौर ने महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में किया जागरूक

आयुष विभाग किन्नौर ने महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में किया जागरूक


आयुष विभाग किन्नौर ने महिलाओं को माहवारी के दिनों में उत्पन्न होने वाली समस्याओ के प्रति वो दिन योजना के जरिए हजारों महिलाओं को जागरूक किया।


जिला आयुष अधिकारी किन्नौर डॉ इन्दु शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष चिकित्सको ने वो दिन योजना के तहत महिलाओं को माहवारी के दिनों में उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्य़ाओं और रोगो को लेकर जागरूक किया जा रहा है।


दिनांक 25.02.2023 को जिला मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता नेगी ने कुपोषण पर 160 छात्राओं को उपदेश दिया जिनमें 52 पुरूष और 108 स्त्रीयों उपस्थित थे और किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र जैसे नाकों में डॉ मनोज चंदेल ने स्वच्छता एवं एनीमिया पर दिनांक 2 5.0 2.2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाकों में उपदेश दिया जिसमें वहीं बारग में दिनांक 23.02.2023 को डॉ अमन यादव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग में कुपोषण एंव माहवारी के दिनों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं और रोगों को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही कटगाँव में डॉ अतुल भारद्वाज ने दिनांक 22-02-2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगाँव में कुपोषण पर उपदेश दिया, डॉ ईश्वर दत्त ने ग्राम पंचायत चगांव में महिलाओं को वो दिन योजना के तहत जागरूक किया।

वहीं डॉ शालिनी गुप्ता ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय रिकांग पिओ में दिनांक 17.02.2023 को महिलाओं को वो दिन योजना के तहत महिलाओं को जागरूक किया।

इसी के साथ डॉ सादिक ने छोटा कम्बा में ग्रामीणों को जागरूक किया। और डॉ मनीष मे रारंग में महिला मण्डल में वो दिन योजना के तहत महिलाओं को जागरूक किया ।


प्रोजेक्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भावानगर में दिनांक 23.02.2023 को डॉ आदित्य पूरी एवं डॉ कपिल शर्मा ने छात्रों को नो दिन योजना के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता और कुपोषण पर उपदेश दिया।

जहां कुल छात्र 164 थे जिनमें से पुरुष 6 0 और स्त्रियों की संख्या 104 थी।

कोई टिप्पणी नहीं