जाइका वानिकी परियोजना की कन्वरजैन्स( अभिशरण ) के उपर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

जाइका वानिकी परियोजना की कन्वरजैन्स( अभिशरण ) के उपर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

जाइका वानिकी परियोजना की कन्वरजैन्स( अभिशरण ) के उपर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न 


अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं मुख्य परियोजना निदेशक (जाइका)  नागेश कुमार गुलेरिया की अध्यक्षता में जाइका वानिकी परियोजना के तहत गठित जड़ी बूटी प्रकोष्ठ एवं वन विभाग की वन समृद्धि, जन समृद्धि योजना के साथ अभिसरण पर एक कार्यशाला का आयोजन हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुंदरनगर में किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य परियोजना निदेशक ने जड़ी बूटी प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी कार्यशाला में साँझा की व कन्वरजैन्स रणनीति के उपर विस्तृत चर्चा की । जाइका वानिकी परियोजना वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबन्धन को मजबूत करने के अलावा सामुदायिक विकास कार्य,आजीविका वृद्धि में भी सहयोग कर रही है। वन आश्रित समाज के उथान के लिए समाज के अन्य अंग,ग्राम पंचायत व विभिन्न विभाग भी कार्य कर रहे हैं इन सभी के साथ मिलकर कैसे परियोजना के माध्यम से विकास कार्यों को गति दी जाए यह सब इस कन्वरजैन्स कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को बताया गया। इस अवसर पर जड़ी बूटी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. आर. सी. कंग. ,वनमंडलाधिकारी सुकेत सुभाष पराशर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं