नगरोटा सूरियां में चोरी की वरदात, ज्वैलर की दूकान से 4.50 लाख रुपये के करीव नकदी व सोना उड़ा ले गए चोर - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां में चोरी की वरदात, ज्वैलर की दूकान से 4.50 लाख रुपये के करीव नकदी व सोना उड़ा ले गए चोर

नगरोटा सूरियां में चोरी की वरदात, ज्वैलर की दूकान से 4.50 लाख रुपये के करीव नकदी व सोना उड़ा ले गए चोर



नगरोटा सूरियां :प्रेम स्वरूप शर्मा  /  जिला कांगड़ा के तहत पंचायत नगरोटा सूरियां के वार्ड दो के निवासी बाबू राम मन्हास के घर और दुकान में चोरी होने की खबर है। जोकि ज्वैलर की उनकी घर के साथ ही अपनी दुकान करते हैं। बताया जाता है की बाबू राम अपने घर (बड़ूखर) गऐ हुए थे, की कुछ दिनों बाद जब वापिस पिछले कल नगरोटा सुरियां पहुंचे, मिली जानकारी अनुसार जब आगे देखा तो घर के कमरे के ताला टूटा पाया और कमरे का सामान उथल पुथल हुआ पाया मिला ओर वहां रखी पेटी का भी ताला तोड़ा गया मिला। उन्होंने अपने साथ पड़ोसी को तुरंत बताया की उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। कमरे में ही सेल्फ पर रखी दुकान व सेफ की चाबी भी गायब मिली। पुलिस को दी सूचना के अनुसार अज्ञात चोरो ने दुकान के लगे ताले खोल अपना काम करने बाद में चोरी कर दुकान को ताले लगा दिए। और अपने काम को अंजाम दे रफुचकर हो गए हैं। हैरानी वाली ये बात है कि जब इस घटना को अंजाम दिया गया है उस दिन किसी को आसपडोस भनक तक नहीं लगने दी है। वहीं स्थानिय पुलिस को इस बारे सूचना दिए जानें के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीरता से हर पहलू से अपनी जांच शुरू कर दी है और नूरपुर से फोरेशिंग टीम ने भी मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए। उधर बाबू राम ने बातचीत में बताया की बह उनके पैर की ऊंगली में दिक्कत के चलते अपने पेत्रक गांव बड़ूखर इलाज के लिए चले गए थे। और पिछले कल ही वापिस नगरोटा सूरियां आये और आगे देखा तो उनके साथ ये सब हो चुका था। उनका भारी सामान दुकान से कोई चोरी कर ले गया। दूकान के मालिक बाबू राम ने पत्रकारों को बताया की उनका दो लाख पच्चास हजार और दो लाख रुपए के गहने चोरी दुकान में रखे चोरी हुए हैं। उधर जवाली पुलिस उपाधीक्षक, एस. एच . ओ ज्वाली भी मौके पर पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं