धमेटा में टूरिस्ट गाईड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

धमेटा में टूरिस्ट गाईड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण

धमेटा में टूरिस्ट गाईड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण


 

 फतेहपुर : वलजीत ठाकुर  / वन मण्डल वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर एवम् वन्य प्राणी परिक्षेत्र धमेटा के सौजन्य से टूरिस्ट गाईड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण जम्मू कश्मीर औधोगिक एवम् तकनीकी सलाह कार समिति के माध्यम से ग्राम पंचायत धमेटा में दिनांक 21फरवरी से 25 तक चलाया गया! इस कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है! इस कार्य क्रम में 25 स्थानीय प्रतिभागियों ने भाग्य लिया ! इस कार्य क्रम में मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानन्द, वन रक्षक सुनील, और शाखा प्रबंधक जम्मू कश्मीर रुप लाल परमार, दलजीत सरोज शर्मा ने अपने अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी! कार्य क्रम में पहुंचे जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने भी अपने विभाग द्वारा चलाइ जा रही योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को होम स्टे जैसे कारोबार को शुरू करने पर कहा! मुख्य अतिथि ने कहा की इस प्रकार के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की भावना पैदा करना है! इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद, जम्मू कश्मीर औधोगिक एवम् तकनीकी सलाह कार समिति रूप लाल परमार, दलजीत सिहं फौरस्ट गार्ड नीलम, बन खंड अधिकारी सरिता कौंडल प्रतिभागी बिक्रांत, साहिल, दिब्याश,, पुशपिंदर, जरनैल, आर्दश, आदि 25 ने भाग लिया!

कोई टिप्पणी नहीं