फतेहपुर की सुनेट खड्ड में मिला एक युबक का शव ,पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर छानबीन की शुरू
सुनेट खड्ड में मिला एक युबक का शव ,पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर छानबीन की शुरू
फतेहपुर :वलजीत ठाकुर
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत सुनेट के साथ लगती सुनेट खड्ड में सोमबार सुबह एक युबक का शब मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन आया है ।
पँचायत प्रधान अंकुश कुमार ने बताया उन्हें सुबह करीब साढे सात बजे फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि सुनेट खड्ड में एक युबक का शव पड़ा है ।
जिस पर तुरन्त फतेहपुर पुलिस को सूचना दी गई ।
वहीं उन्होंने बताया मृतक युबक प्रदीप कुमार स्पुत्र रजिंदर सिंह समीप ही के गाँब सुनेट का रहने बाला था ।
जोकि एक गरीब परिबार से सबन्ध रखता था ।
उन्होंने सरकार से उक्त परिबार की आर्थिक मदद को अपील की है ।
वहीं मृतक युबक के दादा ब अन्य परिजनो ने समीप ही रह रहे सांसी समुदाय के लोगों को युबक की मौत का जिम्मेबार ठहरा रहे हैं । सूत्रों की माने तो समीप ही रह रहे सांसी समुदाय के लोग कच्ची शराब (लाहण ) का कारोबार करते हैं जहां पर कच्ची शराब लाहण के शौकीन लोग नजदीक के क्या दूर -दूर के लोग भी पहुंचते हैं।
अब युबक की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमाटर्म की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है कि क्षेत्र में कच्ची शराब (लाहण ) का कारोबार काफी फलफूल रहा है ।
वहीं सांसी समुदाय की महिला ममता का कहना है बो पिछले लंबे समय से जहां पर रह रहे हैं लेकिन बो किसी को नुकसान पहुँचायें ऐंसा बो सोच भी नही सकते हैं ।
वहीं जिला पुलिस प्रमुख नूरपुर अशोक रत्न का कहना है ।
पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी है । बताया मृतक के परिजनों द्बारा लगाए जा रहे आरोपो की भी जांच की जाएगी ।
बताया इस मामले में दोषी पाए जाने बाले ब्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं