राबमापा फतेहपुर 53 बच्चों ने दी स्वर्ण जयंती मिडल मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राबमापा फतेहपुर 53 बच्चों ने दी स्वर्ण जयंती मिडल मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा

राबमापा फतेहपुर 53 बच्चों ने दी स्वर्ण जयंती मिडल मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 




फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / आदर्श राबमापा फतेहपुर में रबिबार को स्वर्ण जयंती मिडल मैरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन करबाया गया ।

जिसमे 53 बच्चों ने हिस्सा लिया । परीक्षा दौरान जहां शुरू में अभिभाबकों को कुछ परेशानी हुई लेकिन कुछ ही देर में परीक्षा संचालन टीम ने उनकी परेशानी का हल ढूंढ निकाला ।

हुआ ज्यों कि परीक्षा केंद्र में पहुँचने पर बच्चों से एडमिट कार्ड मांगे गए जोकि बच्चों को दिए ही नही गए थे ।

जिस पर अभिभाबक परेशान हुए कि कहीं इतनी दूर आने के बाद उनके बच्चे परीक्षा से बंचित ही न रह पाए ।

लेकिन कुछ ही देर बाद परीक्षा संचालन टीम ने स्कूलों द्बारा दी गई स्लिप को मान्यता दे दी ब बच्चे परीक्षा दे पाए ।

इस पर संचालन टीम की तरफ से  निर्मल सिंह ने बताया शुरू में एडमिट कार्ड को लेकर परेशानी बनी थी लेकिन बाद में उसका हल कर दिया गया है ।

बताया बच्चों को परीक्षा में बिठा दिया गया है ।

वहीं परीक्षा सम्पन्न होने उपरांत फोन पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि उक्त सेंटर में 71 बच्चों की लिस्ट आई थी लेकिन उनमें 53 बच्चे ही शिक्षा देने पहुंच पाए है ।


कोई टिप्पणी नहीं