राजकुमार रधाखड़ ने संभाला प्रभारी कोटला पुलिस चोंकी का कार्यभार - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकुमार रधाखड़ ने संभाला प्रभारी कोटला पुलिस चोंकी का कार्यभार

राजकुमार रधाखड़ ने संभाला प्रभारी कोटला पुलिस चौंकी का कार्यभार 


ज्वाली : पुलिस चौंकी कोटला में जिला चम्बा से सबंध रखने बाले राजकुमार जो विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं ने कोटला में बतौर नए प्रभारी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है।

 राजकुमार ने बताया कि उनकी प्रमुखता दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए आह्वान किया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालक सुरक्षित रहें , आगामी कार्य की रूपरेखा बताते हुए राजकुमार ने कहा की जल्द ही पंचायत स्तर पर लोगों से बैठकें कर के नशा तस्करों की जानकारी ली जाएगी। और अफसरों के सहयोग से नशा माफियाओं,खनन माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी। प्रभारी राजकुमार ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा कोटला बेलट के अंतर्गत आने बाली पंचायतों के स्थानीयों वासियों के लिए अपना निजी मोबाइल नम्बर (82197-19492) व कोटला पुलिस चोंकी का नम्बर (01893-236221)भी बताया ओर आह्वान किया कि अपने नजदीकी क्षेत्र में किसी भी आपराधिक घटना की सूचना दे सकते हैं तथा सूचना देने बाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। ,यूथ कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव जितेंद्र धीमान जीतू ने अपने कार्यकर्ताओं संग कोटला चोंकी में राजकुमार का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं