कॉलेज की छात्राओं से फोन पर बात करने से प्रोफेसर के घर का माहौल बिगड़ा,मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र में - Smachar

Header Ads

Breaking News

कॉलेज की छात्राओं से फोन पर बात करने से प्रोफेसर के घर का माहौल बिगड़ा,मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र में

कॉलेज की छात्राओं से फोन पर बात करने से प्रोफेसर के घर का माहौल बिगड़ा,मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र में


पत्नी ने प्रोफेसर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए रहने लगी प्रोफेसर से और मामला पहुंचा परिवार परामर्श केंद्र में जहां प्रोफेसर ने लगाए हुए सारे आरोप किए खारिज

आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से जिले से उभर कर सामने आया है यहां गणित के प्रोफेसर का विवाह छह साल पहले प्रयागराज में हुआ था। प्रोफेसर की पांच साल की एक बेटी भी है। छह माह पहले पति से विवाद हुआ तो पत्नी मायके चली गई, तब से वह मायके में है। परिवार परामर्श केंद्र में दूसरी तारीख पर दोनों पहुंचे। यहां पत्नी ने कहा कि कॉलेज से घर आने के बाद भी पति छात्राओं से फोन पर मीठी-मीठी बातें किया करते हैं। पूछने पर कहते हैं कि छात्र हैं तो पढ़ाई के संबंध में पूछेंगे ही। कॉलेज की बातें कॉलेज में ही करें। जब देखो फोन पर खुश होकर छात्राओं से बातें करते रहते हैं।

पत्नी के आरोपों पर पति ने कहा कि मैं एक टीचर हूं। छात्र-छात्राओं को अगर पढ़ने में कोई दिक्कत आती है तो वह फोन पर मुझसे पूछ लेते हैं। इस बात पर पत्नी शक करती रहती है, बिना वजह ही विवाद करती है। काउंसलर अमित गौड़ के अनुसार, दोनों को समझाया गया, लेकिन समझाने पर भी जब दोनों साथ रहने को तैयार नहीं हुए तो तीसरी तारीख दी गई।

सुरक्षित हूं मैं

https://www.himachalmedia.co/2023/02/blog-post_80.html




कोई टिप्पणी नहीं